दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में सोमवार को 36 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। गंभीर मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं अन्य को क्वारेंटाइन किया गया है।
संक्रमित पाए गए मरीजों में एक पुरुष वृंदा नगर दुर्ग से, एक पुरुष मिलन चौक से, एक महिला वार्ड क्रमांक 3 दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर वार्ड क्रमांक 11, दो महिला ब्लॉक धमधा, एक महिला अम्बेडकर नगर वार्ड क्रमांक 9 से, एक पुरुष सेक्टर 9 से, एक महिला वार्ड क्रमांक 11 से, एक पुरुष लेबर कैम्प जामुल वार्ड क्रमांक 8 भिलाई से, एक महिला वार्ड क्रमांक 50 से, एक पुरुष सिरसकला से, एक महिला अटारी वार्ड क्रमांक 22 से, एक पुरुष गंज पारा दुर्ग से, एक पुरुष खुर्सीपार भिलाई वार्ड क्रमांक 36 से, एक पुरुष पुरई , एक महिला और एक पुरुष महाराणाप्रताप चौक से, एक महिला कैम्प 1 मदर टेरेसा नगर से, एक महिला वसुंधरा नगर भिलाई 3 से, एक महिला वार्ड 16 निषाद पारा कुरीडीह दुर्ग से, एक पुरुष कैम्प 1 भिलाई से व अन्य कोरोना संक्रमित मरीज जिले के अन्य भागों से शामिल है।

