नई दिल्ली। राजस्थान की जारी राजनैतिक संकट के बीच नया मोड़ आया है। विभिन्न मुद्दों को लेकर आज सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। इस मुलाकात के बाद राजस्थान में कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आने लगी है। वहीं सचिन पायलट को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति बन सकती है। इसके अलावा सचिन पायलट को किसी अन्य प्रदेश की जिम्मेदारी भी सौंपी जाने पर सहमति बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में उन कड़वाहटों को मिटाने की कोशिश की गई, जिसकी वजह से गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। पिछले दिनों एनसीआर में किसी स्थल पर प्रियंका गांधी और सचिन पायलट के बीच मुलाकात हुई थी। यह ताजा घटनाक्रम राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाए जाने के पांच दिन पहले हुआ है। जहां अशोक गहलोत अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने अपने विरोधियों पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने के प्रयास का आरोप लगाया था।
इस मुलाकात के बाद भी पायलट खेमा अपनी पुरानी बात पर अड़ा हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस की कामयाबी के दावे को खारिज करते हुए पायलट खेमे का कहना है कि हमारा मुख्य मुद्दा अभी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पद से हटाना ही है। हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

