अनलॉक से पहले शहर को सेनेटाइज किए जाने का चलाया गया अभियान, विधायक महापौर ने किया दवा का छिड़काव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन हटने से पहले गुरुवार को नगर निगम ने अभियान चलाकर शहर को सेनेटाइज किया। इसके तहत शहर के सभी चौक-चौराहों व मुख्य मार्गों में दवाई का छिड़काव किया गया। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ एमआईसी के सदस्यों ने खुद मौजूद रहकर कर्मचारियों से दवाई का छिड़काव कराया।

इस दौरान उपस्थित महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज  सामने आ रहे है इसलिए हम सभी को पहले से और ज्यादा सजग और सावधान रहने की जरुरत है। लोगों में कोरोना से बचाव से संबंधित तमाम उपायों के बारे में पर्याप्त जागरुकता हो चुकी है। लोगों को अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर करने वाले कोविड-19 लोगों की सेहत के लिए खतरा साबित हो रहा है। साथ ही मूलभूत आवश्यकता में हो रही दिक्कतों के निपटान के लिए निगम क्षेत्र वायरस जैसे महामारी के समय तेजी से कदम उठाने और इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोशल डिस्टेशन व मास्क सहित सेनेटाईजेशन आवश्यक है। इसी के तहत लॉकडाउन-3 के खुलने के पूर्व सेनेटाईजेशन महाअभियान दुकानों के प्रारंभ होने के पूर्व कोरोना को हराने अभियान चलाया गया।

You cannot copy content of this page