मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कि बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक एक अगस्त को चंडीगढ़, पणजी और गंगटोक को छोड़ लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें बकरीद का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद नज़र नहीं आया है। लिहाजा बकरीद का त्यौहार एक अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। कानपुर, जेएनएन। बैंक कर्मियों के लिए अगस्त महीना छुट्टियों से भरा रहने वाला है, वहीं दैनिक लेनदेन करने वाले ग्राहकों के लिए परेशानी वाला हो सकता है। अगस्त माह में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे और इसकी शुरुआत शनिवार से तीन दिन की छुट्टी से हो रही है। इसीलिए ग्राहकों के पास छुट्टी से पहले ही ज़रूरी लेन-देन करने का ही समय रहेगा।
August 1: Bakrid
August 2: Sunday
August 3: Raksha Bandhan
August 8: Second Saturday
August 9: Sunday
August 11: Sri Krishna Janmastami.
August 13: Patriot’ s Day.
August 15: Independence Day
August 16: Sunday
August 20: Tithi of Srimanta Sankardeva.
August 21: Teej.
August 22: Ganesh Chaturthi.
August 29: Karma Puja / Ashura.
August 30: Moharram
August 31: Indra Yatra and TiruOnam