ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को शून्य घोषित किए जाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

भोपाल (मध्यप्रदेश)। ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को जबलपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने यह याचिका दाखिल की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करते समय शपथ-पत्र में कुछ तथ्य छिपाए थे।
इसी को आधार बनाकर गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को शून्य घोषित किए जाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि साल 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा भी था, अब वह कांग्रेस में नहीं हैं और भाजपा से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं।
गोविंद सिंह का आरोप है कि सिंधिया ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करते शपथ-पत्र में एफआईआर वाली बात छिपाई है। उन्होंने अपनी याचिका में इसे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के नियमों का उल्लंघन बताया है और कोर्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज्यसभा निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग की है।

You cannot copy content of this page