दुर्ग जिले में संक्रमित मरीजों का मिलना जारी, शुक्रवार शाम तक 32 की हुई पहचान, अधिकांश भिलाई से

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से दुर्ग जिले को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार की शाम तक 32 मरीजों की पहचान हुई है। जिनमें अधिकांश भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों से है।
शुक्रवार को मिले संक्रमितों में 5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए। वहीं 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 से, 1 व्यक्ति आकाश गंगा सब्जी मार्केट भिलाई से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से, 1 व्यक्ति सेक्टर 2 स्ट्रीट 3 से, 1 महिला सेक्टर 2 से, 1 स्टाफ जिला अस्पताल से, 1 पुरुष एवं 1 महिला स्ट्रीट 28 सेक्टर 7 भिलाई से, 1 व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली होस्टल से  और  एक व्यक्ति निषाद सेवा समिति कैम्प पावर हाउस वार्ड क्रमांक 24 से संक्रमित पाया गया। इसी प्रकार 1 व्यक्ति  दक्षिण वसुंधरा नगर से, 1 व्यक्ति वर्ल्ड बैंक कॉलोनी सेक्टर 1 भिलाई 3 से, 6 व्यक्ति बीएसफ सेक्टर 6 भिलाई महाराणा प्रताप चौक से, 1 व्यक्ति सेक्टर 11 खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 37 सोनिया गांधी नगर से और एक 24 वर्षीय युवक निकुम से संक्रमित पाया गया।

You cannot copy content of this page