दुर्ग, 08 अप्रैल 2025: रामनवमी के दिन दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान ने इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य इंसानियत पर कलंक है और आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज दुर्ग-भिलाई सहित पूरे प्रदेश में नशाखोरी बेकाबू होती जा रही है। शराब, ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा और मेडिकल नशे की गोलियां आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, जिससे हर उम्र का व्यक्ति इसकी चपेट में आता जा रहा है। इस नशे की गिरफ्त में आकर लोग बलात्कार, हत्या और दुर्घटनाओं जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
अय्यूब खान ने राज्य की विष्णु देव साय सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि इस राक्षसी कृत्य ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है, और ऐसे हैवानों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
फास्ट ट्रैक कोर्ट और फांसी की मांग
अय्यूब खान ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करते हुए आरोपी को फांसी दी जाए। साथ ही पूरे प्रदेश में हर प्रकार के नशे पर पूर्ण प्रतिबंध और कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
