केवटी से अंतागढ़ के मध्य रेलवे ट्रेक पर की गई पहली बार इंजन रोलिंग की सफलतापूर्वक जांच

रायपुर (छत्तीसगढ़)। अंतागढ़ से केवटी तक विस्तारित की गई 17 किलोमीटर रेल लाईन पर पहली बार इंजन रोलिंग की जांच सफलतापूर्वक आज 30 जुलाई को किया गया। केंवटी से अंतागढ़- केवटी इसकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही एवं वापसी में कुछ गति और बढ़ा कर देखा गया। इसके बाद सीआरएस निरीक्षण एवं उससे संबंधित प्रक्रियाऐं की जा रही है । इसके पश्चात अंतागढ़ से आगे के कार्यो को तेजी से पूरा किया जाएगा।
केंवटी से अंतागढ़ के प्रारम्भ हो जाने से निश्चय ही वहां के वासियों के लिए सर्वागिंण विकास की रफतार तेज हो सकेगी। उन्हें अपनी दैनिंक जीवन की आवश्यकताओं को पूरी करने में रेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस मौके पर सीपीएम एवं डीजीएम आरवीएनएल रायपुर रेल मंडल से डिविजनल इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि रावघाट-जगदलपुर परियोजना कुल 235 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का कार्य रेलवे, छत्तीसगढ़ शासन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड एनएमडीसी के संयुक्त प्रयास से बनाया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन 95 किलोमीटर तक जाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत दल्लीराजहरा से अंतागढ़  तक  लगभग 59 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने में सफलता प्राप्त की एवं दल्लीराजहरा से केवटी तक लगभग 42 किलोमीटर यात्रियों को रेल सुविधा दी जा रही है।

You cannot copy content of this page