लॉकडाउन, दोपहर 12 बजे के बाद भी बेच रहे थे दूध व सामान, शांति स्वीट्स पर लगा 3000 रूपए का जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के इंदिरा मार्केट में लॉकडाउन में निर्धारित अवधि के बाद भी सामान बेचे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रहीं हैं। सूचना के आधार प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई भी की जा रही है। रविवार को इंदिरा मार्केट स्थित शांति स्वीट्स के खिलाफ भी इसी मामले में कार्रवाई की गई है। शांति स्वीट्स के संचालक द्वारा दोपहर 12 बजे के बाद भी दूध व अन्य सामग्री का दूध व अन्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम खेमलाल वर्मा की उपस्थिति में निगम अमले द्वारा कार्रवाई की गई। दुकान संचालक पर 3000 रूपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में उल्लंघन किए जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंदिरा मार्केट क्षेत्र में बिना मास्क के बाजार क्षेत्र में घूमने वाले 17 नागरिकों से 1050 रुपए जुर्माना वसूल किया गया ।
आपको बता दें कि लॉकडाउन अवधि के दौरान सब्जी फल वालों को 12 बजे तक और दूध दही विक्रय करने वालों को केवल सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक विक्रय की अनुमति प्रदान की गई है। नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।