ब्लड बैंक की लैब टेक्निशियन विनल ने जन्मदिवस पर की देहदान की घोषणा, मिली सराहना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आशीर्वाद ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टेक्नीशियन विनल बंछोर ने आज अपने 24 वें जन्मदिन के अवसर पर देहदान की घोषणा की है उन्होंने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने देहदान की वसीयत ब्लड बैंक की डॉ मंजू तिवारी, सूरज साहू व अन्य सहकर्मियों की उपस्थिति में नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रभुदयाल उजाला व विकास जायसवाल को सौंपी। देहदान के लिए उन्होंने अपने पिता राजकुमार बंछोर, मां एकता बंछोर,भाई युवराज व बहन वर्षा से चर्चा कर सहमति पूर्व में ले ली थी जो लॉक डाउन की वजह से ब्लड बैंक नहीं पहुँच सके।
विनल ने बताया कि ब्लड बैंक में वह रोज ब्लड के लिए परेशान लोगों को देखती हैं। उनकी पीड़ा महसूस करते हुए उन्हें नेत्रहीनों हेतु नेत्रदान व मेडिकल रिसर्च हेतु देहदान का विचार आया। उन्होंने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से आग्रह कर अपनी इच्छा पूरी की। राज आढ़तिया ने कहा विनल आर्शीवाद ब्लड बैंक की सबकी प्रिय कर्मचारी हैं व रक्त हेतु आने वाले मरीज़ों के परिजनों का पूरा सहयोग करती हैं। उनके देहदान की घोषणा से बहुत से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। प्रभुदयाल उजाला ने विनल के निर्णय की सरहाना की। कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी पिछले कुछ समय से कोरोना की वजह से नेत्रदान व देहदान करने के इच्छुक परिजनों को देहदान/नेत्रदान  न होने के कारण निराशा हो रही है किन्तु परिस्थितियां सामान्य होते ही हमारी संस्था इस पर कार्य प्रारम्भ कर देगी।
 नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलाई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,  किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू , शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल  विनल के  देहदान के निर्णय प्रशंसा करते हुए जन्मदिन कि शुभकामनाएं दी।