सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले हरदेव ने तोड़ा दम, भाजपा ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। युवक हरदेव सिन्हा का रायपुर के कालडा नर्सिंग होम में में इलाज चल रहा था। मौत के लिए भाजपा ने कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
आपको बता दे कि धमतरी के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा ने 29 जून को सीएम हाउस पहुंचकर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसमें वह 65 फीसदी झुलस गया था। उसे गंभीर हालत में आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया था। उसका प्राथमिक उपचार कर उसे कालड़ा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
भाजपा हरदेव की मौत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है। पूर्व भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ जो रोजगार और बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था,उसमें से कोई भी वादा पुरा नहीं हुआ है और हरदेव की मौत उसी का नतीजा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस घटना पर दुख जताते हुए हरदेव के परिवार की हरसंभव मदद करने की बात कही है।