52 वें जन्मदिवस पर नेत्र सहायक की नेत्रदान की घोषणा से प्रेरित होकर 6 ने नेत्रदान व 5 ने लिया देहदान का संकल्प

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 52 वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने समाज को संदेश देते हुए नेत्र दान की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा से प्रेरित होकर 6 लोगों ने देहदान व 5 ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। अजय नायक नेत्रदान करने वालों के 200 अधिक कॉर्निया कलेक्ट कर चुके है। उनसे प्रभावित हो एसटीएफ बघेरा निवासी स्वास्थ विभाग के एनएम्ए ज़ाकिर खान उनके पिता सहीद खान एवं माता राबिया खान एवं माइनिंग विभाग के पूर्व सिपाही राम कुमार सोनी व उनकी पत्नी पूर्णिमा सोनी ने अपने देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,धर्मेंद्र शाह को सौंपी। वहीं एसटीएफ कॉलोनी की ही मंजुलता राठौर ने अपने पुत्र नैवेध राठौर के साथ व गीतांजलि यादव एवं पुष्प मनहरे,मीनाक्षी ने नेत्रदान हेतु घोषणा पात्र भरा।
इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने सभी देहदानियों व नेत्रदानियों को पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया। उन्होंने नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक को बधाई देते हुए नेत्रदान के प्रति उनके  समर्पण की तारीफ की व नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से नेत्रदान,देहदान व रक्तदान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि नवदृष्टि फाउंडेशन के किसी भी जनहित के कार्य हेतु वह स्वयं व दुर्ग निगम पूर्ण सहयोग करेगा। कार्यक्रम में दुर्ग जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत बंजारे ने कहा कि नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने जनहित के कार्यों से पुरे प्रदेश में पहचान दिलाई है। संस्था की ओर से कुलवंत भाटिया ने अजय नायक की तारीफ़ करते हुए कहा उनमे कार्य करने का ज़ज़्बा है। उनके सहयोग से ही हमारी संस्था द्वारा 45 नेत्रदान संभव हुए। धर्मेंद्र शाह ने जाकिर खान व उनके परिवार के देहदान को समाज के लिए प्रेरणा दायक बताया। राज आढ़तिया ने कहा सभापति सामाजिक कार्यों में रूचि से सकारात्मक सन्देश जा रहा है। दो दिन पहले उनके नेतृत्व में 50 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ है। आज अपने वयस्त दिनचर्या से समय इस कार्यक्रम हेतु दिया, जो सराहनीय है। नेत्रदान व देहदान की घोषणा करने वाले सभी लोगों को सभापति राजेश यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया।
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, सत्येंद्र राजपूत ,प्रवीण तिवारी ,मुकेश आढ़तिया , हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,  किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू , शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल   देहदान व नेत्रदान के निर्णय  प्रशंसा की व सभी को शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page