आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निकली पॉजिटिव, पर बच्चों में नहीं मिला कोरोना का संक्रमण, दुर्ग में मिले 13 संक्रमित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के बोरीगारका ग्राम में सोमवार को 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला रोजगार सहायक का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काउंसलिंग में बताया था कि वे वजन त्यौहार में व्यस्त थी और 80 बच्चों के सीधे संपर्क में आई है। इस खुलासे के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम बोरीगारका पहुंची और 49 बच्चों को रैपिट किट से जांच की। रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव में कुछ दिनों तक नजर रखी जाएगी। पूरी तरह से आश्वास्त होने के बाद टीम को वापस बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नए तरह का रैपिट किट भेजा है। जिसमें किसी तरह का एन्टेनम होने से डिटेक्ट हो जाता है। इस किट की जांच में 85 प्रतिशत विश्वनियता है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही वे ट्रू नाट या फिर आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्ट करेंगे। नए किस्म के रैपिट किट बेहत्तर होने की वजह से बोरीगारका के बच्चों की जांच इसी किट से की गई है।
13 संक्रमितों की हुई पहचान, 7 बीएसएफ के जवान
वहीं कोरोना के लिए गए सैंपल में देर रात आए रिपोर्ट में जिले में 13 पॉजिटिव केस सामने आए है। सभी कोरोना संक्रमितों को जुनवानी स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इन संक्रमितों में 7 बीएसएफ के जवान है। सभी जवान क्वारंटाइन सेंटर में थे। इसके अलावा 6 संक्रमित धमधा ब्लाक के ग्रामीणों का होना बताया गया है।