छत्तीसगढ़ विधानसभा, 12 नहीं 15 विधायक लेंगे संसदीय सचिव पद की शपथ, अधिकृत सूची घोषित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में संसदीय सचिव पद पर नियुक्ति के संबंध में जारी कयासों का दौर थम गया है। संसदीय सचिवों के संबंध में अधिकृत सूचना जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार 12 नहीं 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। संसदीय सचिव पद की शपथ लेने वाले विधायकों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल है।

You cannot copy content of this page