निजी स्कूलों की आनलाईन क्लासेस को अभिभावकों ने की बंद करने की मांग, कहा फीस वसूली के लिए बना रहे दबाव

रायपुर (छत्तीसगढ़)। निजी स्कूलों द्वारा प्रारंभ आनलाईन क्लासेस के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर अभिभावकों ने अनशन किया जा रहा है। उनका आरोप है कि लॉकडाउन और कोरोनाकाल में भी निजी स्कूल आर्थिक शोषण कर रहे हैं, ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर मोटी फीस देने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आनलाईन क्लासेस को बंद किए जाने की मांग की है।
अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री इस मामले को गंभीरता से लें।ऑनलाइन क्लासेस बंद करके स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा के लिए सही व्यवस्था बनानी चाहिए।