दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम में बिजली बंद होने से पेयजल सप्लाई प्रभावित होने की शिकायत जल्द पुराने दिनों की बात हो जाएगी। निगम के जलकार्य समिति ने इस समस्या के निदान के लिए 3 जेनरेटर सेट खरीदने का निर्णय लिया है। जेनरेटर शिवनाथ इंटकवेल और 42 और 24 एमएलडी के फिल्टर प्लांट में लगाए जाएंगे।
नगर निगम के जलकार्य समिति की बैठक गुरुवार को प्रभारी संजय कोहले की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेयजल सप्लाई सिस्टम को बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने अक्सर बिजली बंद होने से पेयजल प्रभावित होने की बातकर इसके विकल्प के रूप में जेनरेटर सेट खरीदने का प्रस्ताव रखा। इस पर सर्वसहमति से 3 जेनरेटर सेटर खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने बताया कि निगम के शिवनाथ नदी पम्प हाउस और 24 एमएलडी तथा 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में अलग से विद्युत लाइन की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। आए दिन किसी न किसी कारण कहीं का भी विद्युत प्रवाह में अवरोध आने पर पूरे शहर में जलप्रदाय प्रभावित हो जाता है। जनता की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुये जलकार्य समिति में जनरेटर खरीदी का प्रस्ताव लाया गया है। उन्होने बताया कि जलकार्य समिति ने यह निर्णय लिया है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के 24 एमएलडी और 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट तथा शिवनाथ नदी पम्प हाउस के लिए एक-एक जेनरेटर खरीदा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत किया गया हैं । स्वीकृत प्रस्ताव अनुसार शासन को पत्र प्रेषित कर स्वीकृति और राशि की मांग की जाएगी। बैठक में सदस्य मदन जैन, भास्कर कुण्डले, विजयेन्द्र भारद्वाज, अमित देवांगन, नजहत परवीन मौजूद थे।