शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सीएसपी निकले कमीश्नर संग, रास्ता जाम करने वालों पर की गई कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल सीएसपी विवेक शुक्ला द्वारा प्रारंभ की गई है। मंगलवार को सीएसपी नगर निगम कमिश्नर के साथ शहर के बाजार क्षेत्र के मार्ग पर निकले। इस दौरान उनके निर्देश पर आवागमन को बाधित करने वाले दुकानदारों को समझाइश दी। साथ ही सड़क पर कब्जा कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि शहर के प्रमुख मार्गों पर अवैध कब्जों की भरमार हो गई। जिससे प्रायः जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। जिसका खामियाजा जनता भोगना पड रहा है। वहीं निगम प्रशासन इस ओर से बेपरवाह बना हुआ है। शहर के बेतरतीब होती व्यवस्था को दुरुस्त करने सीएसपी ने निगम अमले के साथ इंदिरा मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान सडक पर कब्जा करने वाले कारोबारियों के सामा की जब्ती की गई। वहीं जुर्माना वसूल किया गया। सीएसपी ने दुकानदारों को सड़क को बाधित कर व्यवसाय न करने की समझाइश भी दी। सीएसपी शुक्ला ने बताया कि व्यवस्था सुधारने के लिए आगे भी व्यवस्था सुधारने हेतु ऐसी कार्यवाही संयुक्त रूप से लगातार कई जाएगी।
मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई
पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों पर भी कार्यवाही की गई। उन्हें मास्क पहनने की हिदायत देते हुए जुर्माना वसूला गया।