जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन ग्राम तिरगा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुई शामिल, किया पौधरोपण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में आयोजित हर घर एक पेड़ अभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन ने भी अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने ग्राम तिरगा में आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले हरियाली युक्त बनाने पौधरोपण करने का आव्हान नागरिकों से किया। उन्होंने कहा कि यहीं हमारा आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा। इस दौरान तिरगा ग्राम सरपंच घसिया देशमुख जनपद सदस्य सहेली देशमुख, ग्राम बोतली सरपंच सुरेश साहू के साथ बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।