सीएम आवास में जदयू के साथ बैठक, कम नहीं हो रही जदयू और लोजपा के बीच तनाव.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान होने और पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी राजग में सीट शेयरिंग को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुँच सकी है। एनडीए में शामिल घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा कि दिल्‍ली और पटना में बैठकों का दौर लगातार जारी है। इस बीच 4 अक्‍टूबर, शनिवार को भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव व चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस चार्टड विमान से बिहार लौट आए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ़ से वे सीट शेयरिंग पर सर्वमान्‍य फॉर्मूला लेकर लौटे हैं। पटना आते ही दोनों नेताओं ने भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक बुला ली। भाजपा कि बैठक के बाद वे आज मुख्‍यमंत्री आवास में जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सीएम नीतीश कुमार और अन्‍य वरीय नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उधर, दिल्‍ली में शाम में लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने भी पार्टी की संसदीय दल की बैठक बुलाई है। संभावना है कि आज रात तक एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाए। चिराग की दिल्‍ली में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है। माना जा रहा है कि वे भी पार्टी की संसदीय दल की बैठक के पास अपना स्‍टैंड क्लियर कर देंगे।

भाजपा कि तमाम कोशिशों के बावजूद जदयू और एलजेपी के बीच तल्ख़ी कम नहीं होती दिख रही है। शनिवार को ही फिर से लोजपा ने जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया में एक पोस्‍टर के जरिए हमला बोला है। पोस्‍टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘मोदी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं’। आज ही शाम को दिल्‍ली में लोजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्‍तावित है। माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा के बाद लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान की ओर से कोई अंतिम फ़ैसला ले लिया जाएगा। चर्चा है कि चिराग पासवान अकेले 143 सीटों पर लड़ने का फ़ैसला ले सकते हैं। हालांकि वे बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्‍याशी नहीं उतारेंगे।