विश्व रक्तदान दिवस, नवदृष्टि फाउंडेशन के आव्हान पर 44 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन के आव्हान पर दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में 44 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। संस्था के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया की माता पुष्पा बेन आढ़तिया ने 65 वर्ष की आयु में रक्तदान कर सब को प्रेरणा दी। उपस्थित सभी लोगों में इसकी चर्चा रही। सभी ने पुष्प बेन के जज़्बे की तारीफ़ की। पुष्प बेन को रक्तदान करते देख उनकी बहु कोमल आढ़तिया ने भी अपना पहला रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की मुख्य कॉउंसलर आशा साहू ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित किया। अंकित दुबे, कुलदीप भमरा, खुर्शेद अहंमद, देवनन्द ढीमर, सुरेश सिंह बनाफर(क्राइम ब्रांच), नीरज जैन, विपल कोठारी, गुरप्रीत सिंह ढींगरा सहित ४४ लोगों ने रक्तदान किया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, रितेश जैन, संतोष राजपुरोहित, जितेंद्र हासवानी, हरमन दुलाई ने सभी रक्तदानियों का सम्मान किया व उनका उत्साह बढ़ाया। कुलवंत भाटिया ने पुष्प बेन द्वारा 65 वर्ष की उम्र में रक्तदान को सभी के लिए प्रेरणादाई बताया। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान आढ़तिया परिवार का समाज के प्रति समर्पण को दिखता है। नेहरू युवा केन्द्र के नितिन शर्मा ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग किया।
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलाई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, शैलेश कटारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने सभी रक्तदानियों की प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page