रायगढ़ में अपराध दर्ज, दुर्ग में बवाल, भाजपाइयों ने लगाया भूपेश सरकार पर आरोप

दुर्ग (छत्तीसगढ़). लॉक डाउन के कथित उल्लंघन को लेकर रायगढ़ में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज करने के मामले में यहां दुर्ग में गुस्सा फूटा। जिले के भाजयुमो नेताओं ने राज्य की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर निरंतर विपक्षी दलो की आवाज को दबाने यह हथकंडा अपनाने का आरोप लगते हुए एडिशनल एसपी लखन पाटले को पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रायगढ़ में भाजयुमो पदाधिकारी पर की गई एफआईआर तत्काल वापस लेने को मांग की।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन का कहना कि कोराना के वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण विगत 2 माह से गरीबों का व्यापार व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है। इसकी मार गरीब ठेले खोमचे वालों पर अधिक पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के रायगढ़ मंडल अध्यक्ष सूरज शर्मा राष्ट्रीय दल के पदाधिकारी होने के नाते उन गरीबों का व्यवसाय प्रारम्भ करने छूट देने की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सीमित संख्या में रायगढ़ नगर निगम आयुक्त के पास ज्ञापन सौंपने गए थे। जिस पर निगम आयुक्त ने मंडल अध्यक्ष के साथ अपमानजनक बर्ताव करते हुए लॉक डाउन व धारा 144 का उलंघन का आरोप लगाते हुए दुर्भावना पूर्वक गैर जमानती अपराध दर्ज करा दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री नितेश साहू, ओम यादव, प्रचार मंत्री राजा महोबिया, गौरव शर्मा, अनुपम मिश्रा, मंडल अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, तेखन सिन्हा, दीपक सिन्हा, सूरज कोटवानी, रवि देशमुख, अमन सिंह, विश्वजीत देशमुख शामिल थे।

You cannot copy content of this page