दुर्ग (छत्तीसगढ़)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर दुर्ग युवा कांग्रेस ने श्रद्धाजंलि देकर उनके बताए मार्गो में चलने का संकल्प लिया।
युवा कांग्रेसियों ने केंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर शहर अध्यक्ष आकाश मजूमदार ने अपने संबोधन में स्व राजीव गाँधी को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी युवा नेता थे। युवाओ के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत से कार्य किया। उनके अधूरे कार्य व सपनो को आज के युवा पूरा करेंगे और एक युवा शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण अपना योगदान देंगे।
युकां नेता महीप सिंह भुवाल व शिशिर कान्त कसार ने राजीव गांधी के राष्ट्र के प्रति समर्पण व अमूल्य योगदान को याद कर कहा कि भारत देश राजीव जी के योगदान को युगों तक नही भुला पायेगा वे हमारे प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने देश मे मतदान की उम्र 18 वर्ष की और लोकतंत्र को नई सोच और धारा मिली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अघ्यक्ष आकाश मजूमदार, महीप सिंह भुवाल,महामंत्री शिशिर कांत कसार, युकां महासचिव राहुल गोस्वामी, अमित सरकार, राहुल दास, विनोद सेन, राकेश साहू, मंदीप सूरी, मयंक भार्गवे, भावेश सेन आदि उपस्थित थे।