1 जून से चलेंगी 200 ट्रेन, काउंटरों से टिकिट लेने की सुविधा प्रारंभ

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए टिकटों की बुकिंग आज (गुरुवार) से शुरू हुई है। इस बीच गुरुवार शाम को रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि अब काउंटर और एजेंटों के जरिये भी टिकटों की बुकिंग हो सकेगी। प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘क्षेत्रीय जोनों को निर्देश दिया गया है कि वह स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दे। ये आरक्षण काउंटर कल यानी शुक्रवार 22 मई से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, साथ ही स्थानीय आवश्यकताओं और शर्तों के अनुसार उनके संबंधित स्थानों और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में सफर के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। इन ट्रेनों के जरिए कोई भी सफर कर सकता है। इन ट्रेनों में उन्हीं नियमों का पालन करना होगा, जो फिलहाल विशेष ट्रेनों के लिए लागू हैं। इसके साथ स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी और यात्रियों को सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का अनुपालन करना होगाहसमय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा और एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे।

You cannot copy content of this page