रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के निवासियों के वापसी के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों एवं जिलों तथा प्रशासकीय ईकाइयों से आवश्यक समन्वय करने के लिए गृह विभाग के सचिव अरूण देव गौतम को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। गौतम का मोबाइल नम्बर 94791-90009 है।