दुर्ग में मिले 8 करोना पॉजिटिव मरीज, अन्य प्रदेशों से आए थे

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अब तक सुरक्षित माने जाने वाले दुर्ग जिले में आज करोना से संक्रमित 8 मरीज सामने आए है। ये सभी अन्य प्रदेशों से यहां आए थे। अन्य प्रदेशों से विभिन्न माध्यमों से आए श्रमिकों को यहां नया बस स्टैंड के रैन बसेरा, आदित्य नगर के कुशाभाउ ठाकरे भवन तथा भिलाई-3 के क्वारेंटिन सेंटर मेें आश्रय दिया गया था। इन श्रमिकों की गई जांच में 8 लोग कोराना से संक्रमित पाए गए है। रैैन बसेरा में दो तथा ठाकरे भवन में दो बोरसी में एक तथा भिलाई 3 में तीन मरीज मिले है। श्रमिकों को फिलहाल एम्स भेजे जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।