कटघोरा में कोरोना की बढी सैम्पिलिंग, 4 जिलों से पहुंचे 7 लैब टेक्निशियन, ड्रोन से हो रही निगरानी

कोरबा (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कटघोरा में कोरोना के संदिग्ध मरीजों और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगो की सैम्पिलिंग तेज कर दी गई है। आज एक दिन में ही लगभग 150 लोगो के सैम्पल लिए गए जिन्हें देर शाम जांच के लिए रायपुर के एम्स भेजा गया है। कलेक्टर किरण कौशल ने पुलिस अधीक्षक अभिशेक मीणा के साथ पैदल ही पूरे इलाके का आज दोपहर एवं देर शाम दो बार दौरा करते स्थिति का जायजा लिया।

कलेक्टर ने कटघोरा में सीएम के निर्देश पर स्पेशल नियंत्रण कक्ष (वार रूम) कटघोरा में स्थापित कर लिया है। जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कलेक्टर कौशल ने स्वंय मोर्चा संभाल लगातार स्थिति और किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर रही है। जिला प्रशासन ने कटघोरा में कोरोना संक्रमित पाए गए 9 लोगो के संपर्क में आए लगभग 200 लोगो की पहचान कर ली है। जिनमें कुछ अंतर जिले के रहवासी भी है जिनकी जानकारी संबंधित जिलाधिकारी को भिजवा दी गई है। कलेक्टर ने जांजगीर-चांपा, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग सहित सूरजपुर जिले के जिलाधिकारियों को कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए लगभग 10 लोगो की जानकारी भेजी है। सैम्पलिंग का दायरा बढ़ने से जिले में बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर व कोरिया से सात लैब टेक्निशियनों की टीम बुलाई गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार के 2 लोग, पेंड्रा के 1, सुरजपुर के 2, जांजगीर के 2, दुर्ग-भिलाई के 2 सहित बिलासपुर के तखतपुर के 1 लोगो की पहचान की गई है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इन लोगो की जांनकारी लेकर संबंधित जिले में सूचना दे दी गई है जिसके बाद उनको वहीं होम कोरेंटाइन कर दिया गया है।
कोरबा जिले से अब तक 192 सैम्पल एम्स जांच के लिए भेजे जा चुके है जिनमें से 144 का सैम्पल निगेटिव, 10 पाॅजीटिव मरीज मिले है 36 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकि है वहीं 2 सैम्पल रिजेक्ट किए गए है। सीएमएचओ डाॅ. बी. बी. बोर्डे के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर कटघोरा नगर पालिका के वार्ड 10 व 11 के सीधे काॅटेक्ट में आये लोगों के सैम्पल लिए जा रहे है। इन दोनो वार्डो के करीब 234 परिवारों को होम कोरेंटाइन पर रखा गया है।
ड्रोन से की जा रही कटघोरा की निगरानी
कटघोरा में कोरोना संक्रमित 9 लोगो के मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। शुक्रवार को पुलिस ने पांच ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें बनाकर अलग-अलग पैदल मार्च दिन में किया जा रहा है जबकि रात में पैदल के साथ ही बाइक पेट्रोलिंग शुरू की गई है। शहर की निगरानी के लिए रायपुर से दो बड़े और ड्रोन मंगाए गए है जिसके बाद 7 ड्रोनों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। वहीं रात्रि में नजर रखने 25 बाईक पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है जो कटघोरा के गलियों में पूरी रात घूमकर निगरानी करेंगे।

You cannot copy content of this page