दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आकाशगंगा में लगने वाले होलसेल मार्केट को बैकुंठ धाम मंदिर के समीप स्थित खाली मैदान में शिफ्ट किया गया है जहां पर लेआउट तैयार कर चुना मार्किंग कर दी गई है। आज से आकाशगंगा का होलसेल मार्केट बैकुंठ धाम मंदिर के समीप स्थित स्थल में लगने लगा है। वहीं फुटकर व्यापारियों को भी अस्थाई रुप से विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया भिलाई निगम द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
मंडी समिति के अध्यक्ष जानसिंह द्वारा सब्जी विक्रेताओं की सूची प्रदाय किए जाने के पश्चात इनकी आईडी जारी की जा रही है ताकि कोई बाहरी विक्रेता यहां पर आकर व्यवसाय न कर सके। वाहनों के आवागमन को देखते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी यहां पर विक्रय करने की इजाजत नहीं होगी केवल होलसेल सब्जी विक्रेता जो आकाशगंगा से शिफ्ट हुए हैं। वही अस्थाई तौर पर इस स्थल का उपयोग कर सकेंगे। मंडी समिति के अध्यक्ष एवं निगम के अधिकारियों का संयुक्त हस्ताक्षर से पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए बाजार को शिफ्ट करने का निर्णय संयुक्त रूप से लिया गया है। आकाशगंगा सब्जी मार्केट में होलसेल एवं फुटकर दोनों ही व्यवसायी व्यवसाय करते हैं सघन होने के कारण यहां पर अत्यधिक भीड़ होना लाजमी है। जिसको देखते हुए दोनों ही बाजार को पृथक-पृथक करने की कार्यवाही जारी है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके। आकाश गंगा के फुटकर विक्रेताओं को शिफ्ट करने के लिए आसपास के तीन स्थल का चयन किया गया है, इन तीनों स्थल सर्कस मैदान, सुपेला थाना के बगल मैदान तथा राधिका नगर पानी टंकी के पास का मैदान का चयन किया गया है। जहां पर साफ-सफाई के साथ ही लेआउट तैयार कर चुना मार्किंग कर दी गई है, इन सब्जी विक्रेताओं को भी मंडी समिति के द्वारा प्रदान किए गए सूची के अनुसार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। कई सब्जी एवं फल मंडी को अस्थाई तौर पर व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिफ्ट किया जा चुका है। संजय नगर सुपेला बाजार एवं अंडा चौक स्थित बाजार पर भी निगम की टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है।