रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में अब तक मिले 10 कोरोना मरीजों में से एक और मरीज स्वस्थ्य हो गया है। यह युवक यूके से कोरबा आया था। इस प्रकार से अब राज्य में 9 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। ये सभी फिलहाल 28 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रहेंगे। अब सिर्फ कटघोरा निवसी किशोर ही कोरोना पॉजिटिव्ह शेष है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 10 में से 9 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं। देश जीतेगा, कोरोना हारेगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में 9 वां मरीज भी अब ठीक हो गया है और घर जाने के लिए तैयार है। इसलिए अब छत्तीसगढ़ में केवल एक ही व्यक्ति है, जिसे कोरोना है। वह भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में है। बाकी सभी लोग ठीक हो गए हैं।