छत्तीसगढ़ में बचें मात्र दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, 4 मरीज रविवार को हुए डिस्चार्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में अब सिर्फ 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही शेष बचे है। आज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई। वहीं सुबह 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्स हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था। इस तरह आज कुल 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

राजनांदगांव में 25 मार्च को एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। आज उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद एम्स की तरफ से राजनांदगांव मेडिकल कालेज को निर्देश दिया गया कि उसे डिस्चार्ज करने कहा गया। ताजा हालात में अब पूरे राज्य में सिर्फ दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है।