दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन में शहर के जरुरतमंदों को राहत सामग्री की पहुंचाने के लिए लायंस क्लब दुर्ग सिटी खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। संस्था के पदाधिकारियों ने शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल को ढाई क्विंटल आटा और 300 लीटर खाद्य तेल भेंट किया।
इस सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक एवं महापौर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में आज पूरा शहर एक है शहर की जागरूक जनता हमारे साथ खड़े हैं। सभी अपने अपने स्तर पर भूखे और गरीब परिवारों को मदद कर रहे हैं। उन्होंने शहर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं संगठनों से अपील कर कहा है कि 21 दिनों का लाभ डाउन 14 अप्रैल तक रहेगी। इस दौरान शहर की जनता को लॉक डाउन के आदेशों का पालन करना चाहिए वह घरों से ना निकले गरीब परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है वह परेशान ना हो, अपने घरों से ना निकले साफ-सफाई बनाए रखें कोई भी काम करने के बाद हाथों को बार-बार धोने किसी भी स्थान पर सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। इस दौरान लायंस क्लब दुर्ग सिटी के अध्यक्ष शिशिर टमोटिया, स्नेह लता साहू उपाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह गुप्ता कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी पूर्व पार्षद राजेश शर्मा अन्य उपस्थित थे।