भारतीय सेना में कोरोना, कर्नल डॉक्टर और जेसीओ पाए गए पाजिटिव्ह, किए गए क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। भारतीय सेना के लिए बुरी खबर सामने आई है। रविवार को सेना के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। एक सेना में कर्नल रैंक के डॉक्टर हैं जो कोलकाता के आर्मी कमांड अस्पताल में तैनात थे। दूसरा मामला देहरादून में तैनात एक जेसीओ का है। दोनों को क्वारेंटीन में भेजा गया है. उनका इलाज चल रहा है।

अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जो डॉक्टर और जेसीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री है। दोनों ही मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में दिल्ली आए थे। जिन लोगों के संपर्क में ये डॉक्टर आये थे उनका पता लगा लिया गया है। उन सभी को क्वारेंटीन में भेज दिया गया है। साथ ही जेसीओ भी किससे मिले इसका पता लगा लिया गया है और उनको क्वारेंटीन में भेज दिया गया है।