रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में कोरोनो संक्रमण से प्रभावित एक ओर मामला सामने आया है। शनिवार को कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर के एक युवक की कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। युवक हाल ही में विदेश गया था। विदेश से लौटने के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। वहीं रायपुर में मरीजों की संख्या 4 हो गई है।