सांसद बघेल की पहल, शहर के 120 जरुरतमंदों को मुहैय्या कराया गया भोजन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच क्षेत्र के लोकसभा सांसद विजय बघेल ने जरुरतमंदों व मजबूरों को राहत पहुंचाने की पहल की है। सांसद बघेल की पहल पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर मिली सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 120 से अधिक लोगों को भोजन प्रदान किया गया। भोजन पहुँचाने वालों मे सौरभ चौबे  के साथ भाजयुमो के रितेश कुमार शर्मा नीरज तिवारी, मनीष, लक्ष्मण एवं युवा साथी उपस्थित थे।