कोरोना वायरस से अब तक 6 मौत, जनता कर्फ्यू का देश भर में हुआ पालन

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस को नियंत्रण में रखने के लिए के पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार को ‘प्रायः सभी शहरों में जनता कर्फ्यू का पालन किया गया। साथ ही ताली व थाली बजा कर देश के हीरोज मेडिकल स्टाफ, पुलिस व प्रशासन का अभिनंदन किया गया। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई। आज 26 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस से अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली। आज रविवार को बिहार और महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत की खबर है। बिहार में एक 38 साल के युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में वह कतर से वापस आया था। मुंबई में भी इस संक्रमण की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है. उसकी उम्र 63 साल है। कोरोना के मामलों में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनका विदेशी जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। महाराष्ट्र के पुणे की एक महिला और पश्चिम बंगाल में 57 साल व्यक्ति की बिना विदेश यात्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।