कोरोना संक्रमण से बचाव, धरना-प्रदर्शन, रैली, सभाएं एवं जुलूस पर 5 अप्रैल तक प्रतिबंध

धमतरी (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने नोवेल कोरोना वायरस की संभावना के मद्देनजर जिले में धरना, प्रदर्शन, रैली, सभाएं, जुलूस तथा ऑडिटोरियम इत्यादि पर आगामी 5 अप्रैल तक प्रतिबंधित किया है। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे आवेदन प्राप्त होने पर जिला दण्डाधिकारी को जरूर अवगत कराएं। साफ तौर पर कहा गया है कि जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराए बगैर धरना, प्रदर्शन, रैली, संभाएं, जुलूस तथा ऑडिटोरियम इत्यादि की अनुमति नहीं दी जाए।