कोरोना संक्रमण, शराब दुकानों को बंद कराने युवा मोर्चा ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोराना वायरस से संक्रमण के बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने जिला में संचालित शराब दुकानों को बंद कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। युवा मोर्चा महामंत्री नितेश साहू के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना संक्रमम पर रोकथाम के लिए भीड़ एकत्रित होने वाले संस्थानों को बंद करा दिया गया है। शराब दुकानों में गंदगी के साथ लोगों का जमावड़ा भारी संख्या में होता है, इसके बावजूद इन दुकानों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है।

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि शासन के आदेश अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी स्कूल- कॉलेज जिम, वाचनालय, सिनेमाघर आदि को बंद रखे जाने का आदेश किया है। इसी प्रकार राजस्व की चिंता किए बिना नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शराब दुकानों को भी बंद किया जाए। इसके अलावा कलेक्टर परिसर, कोर्ट परिसर, थाना परिसर, तहसील परिसर में अभी तक इस संक्रमण से बचाव हेतु कोई व्यवस्था नहीं किएजाने पर भई ज्ञापन में चिंता व्यक्त की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल पाटिल, पीयूष मालवीय, चंद्रकांत साहू, मंगल राजपूत, मितेश पटेल, यासीन, जीतू, दीपक श्रीवास्तव, यश देवांगन, कालू कोटवानी, गोलू ठाकुर, वासु, मोनू देवांगन, हर्षवर्धन, राजा देवांगन, अखिलेश घनश्याम, सूर्या, पलक, मनोज साहू चंदन, निक्की, प्रियांशु, आशीष, राजू गौड़ आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page