फेसबुक पर आईएएस कोचिंग संस्था के संचालक को दी धमकी, पुलिस को आरोपी की तलाश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में आईएएस अकादमी की कोचिंग संस्था का संचालन करने वालों को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। धमकी के साथ आरोपी ने कोचिंग संस्था के खिलाफ अनर्गल बातें भी फेसबुक वॉल पर लिखी थी। इस मामले में कोचिंग संस्था के मैनेजर गुलाब साहू की शिकायत पर दीपक नगर निवासी आरोपी लक्ष्मीकांत निषाद के खिलाफ मोहन नगर पुलिस द्वारा दफा 506 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है। आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।