सीएम की घोषणा, टोकनधारी किसानों के धान की होगी खरीदी, खाद्य सचिव ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़)। खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर से समन्वय कर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप धान खरीदी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में 27 फरवरी को चर्चा के दौरान किसानों का लंबित टोकन का परीक्षण सचिव स्तर के अधिकारी के निगरानी में होने के उपरांत धान खरीदी की घोषणा की गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुरूप यह निर्देश खाद्य सचिव द्वारा जारी किए गए है।

You cannot copy content of this page