दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त लापता छात्रा झांसी से बरामद, अपनी मर्जी से जा रही थी दिल्ली

रायपुर (छत्तीसगढ़) । केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत होने वाली छात्रा रामेश्वरी राव मराठा के लापता होने के बाद सक्रिय हुई बिलासपुर पुलिस द्वारा छात्रा को दुर्ग फ़िरोज़पुर ट्रेन से दिल्ली जाते हुए झाँसी में बरामद किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी मर्जी से दिल्ली जा रही थी और मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन सेंटर में साधना करना चाहती थी।

छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी,छात्रा के भाई ओंकार राव मराठा ने इसे लेकर ट्वीट किया था। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर आईजी दीपांशु काबरा और कप्तान प्रशांत अग्रवाल पहले ही हरकत में आ चुके थे। बिलासपुर सायबर सेल ने इस मसले पर काम शुरु किया और रायपुर रेल्वे स्टेशन से मिले सीसीटीव्ही फूटेज में छात्रा को दुर्ग फ़िरोज़पुर ट्रेन में जाना पाया गया, जिसके बाद कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने आरपीएफ से बात की। आरपीएफ ने छात्रा रामेश्वरी राव मराठा को झाँसी में बरामद कर लिया।

You cannot copy content of this page