रायपुर, 13 मई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने एच.आई.वी. संक्रमण की रोकथाम के लिए एक और अहम कदम उठाया है। प्रदेश के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के जिला चिकित्सालय में सेटेलाइट ओपियोइड सब्स्टीट्यूशन थैरेपी (ओ.एस.टी.) केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस केन्द्र का शुभारंभ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
वनांचल क्षेत्र में मादक पदार्थों के इंजेक्शन के माध्यम से सेवन करने वाले युवाओं को एच.आई.वी. और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से यह केन्द्र खोला गया है। यहां, प्रशिक्षित डॉक्टरों की देखरेख में नशे की लत से ग्रसित व्यक्तियों को सुरक्षित दवाइयां दी जाएंगी, ताकि संक्रमण की संभावना कम की जा सके।

हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में एच.आई.वी. के नए मामलों की शीघ्र पहचान और उनका उपचार सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य शिविरों की कार्ययोजना बनाई गई है। साथ ही, एच.आई.वी. संक्रमित गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समाज में एच.आई.वी. से ग्रसित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। मंत्री श्री जायसवाल ने जनता से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भाग लें और एच.आई.वी. से ग्रसित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति और समर्थन दिखाएं।
