रायपुर, 13 मई 2025: जिले में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो मुख्य आरोपी दीपक सिंह और सूरज उड़िया शामिल हैं, जबकि चोरी की गई सोने की चेन को बाजार से कम कीमत पर खरीदने वाली महिला मंजू साहू भी गिरफ्तार की गई है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी दीपक सिंह को खुर्सीपार क्षेत्र में एक चोरी की एक्टिवा गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथी सूरज उड़िया के साथ मिलकर 08 मई को वैशाली नगर और खुर्सीपार क्षेत्रों में महिलाओं से गले की सोने की चेन छीनने की बात कबूल की। आगे की पूछताछ में आरोपियों ने 03 मई को सेक्टर 08 क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को अंजाम देने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 03 लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया, जिसमें सोने की चेन, पेंडेंट, एक्टिवा स्कूटर और हीरो मोटरसाइकिल शामिल हैं।

इसके अलावा, पुलिस ने यह भी पता लगाया कि आरोपियों ने चोरी की गई सोने की चेन और पेंडेंट को रायपुर निवासी मंजू साहू को बेचा था। पुलिस ने मंजू साहू की गिरफ्तारी की और उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी जब्त कर लिया।
यह कार्रवाई जिले में चेन स्नेचिंग के मामलों में पुलिस की सख्त और प्रभावी कार्रवाई को दर्शाती है, जिससे अपराधियों के खिलाफ कानून का शिकंजा और भी कसता जा रहा है।
