रायपुर, 13 मई 2025
डिप्टी सीएम अरुण साव ने ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगा यात्रा को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह अभियान न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ भारत की ताकत को दिखाता है, बल्कि भारतीय सेना की वीरता और देशवासियों की एकता का प्रतीक बन गया है।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।” अरुण साव ने यह भी कहा कि इस एयर स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया है।

रायपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन
इसी क्रम में आज रायपुर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, आम नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा का उद्देश्य है सेना का उत्साहवर्धन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा नीति के प्रति आभार व्यक्त करना।
क्या है तिरंगा यात्रा?
बता दें, 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी। इस सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में 13 से 23 मई तक तिरंगा यात्राओं का आयोजन करने का फैसला लिया है।
इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक संगठन मिलकर करेंगे।
अरुण साव ने कहा कि “हर देशभक्त नागरिक को सेना के समर्थन में खड़ा होना चाहिए। तिरंगा यात्रा इस एकता और समर्थन का प्रतीक है।“
