बिलासपुर : सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वाकांक्षी मानी जा रही भानुपली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन निर्माण परियोजना एक बार फिर विवादों में आ गई है। परियोजना के तहत नोग पंचायत क्षेत्र में सुरंग नंबर-17 का निर्माण कार्य मैक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। इस सुरंग निर्माण के दौरान की जा रही ब्रेकर से खुदाई और धमक के चलते नोग, बध्यात और कुहाग गांवों के कई घरों में गंभीर दरारें आ गई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुरंग निर्माण के कारण चार घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि 10 से 12 घरों में आंशिक क्षति हुई है। दीवारों, छतों और आंगन में दरारें इतनी खतरनाक हो चुकी हैं कि कई परिवारों को अपने घर खाली करने पड़े हैं।

इससे नाराज प्रभावित ग्रामीणों ने सुरंग निर्माण स्थल पर धरना प्रदर्शन कर काम रुकवा दिया है और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने मांग रखी है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए या फिर क्षतिग्रस्त घरों के बदले नए घर दिए जाएं।
नोग पंचायत के अजय कुमार, सावित्री देवी, देवीराम, रेखा देवी और कृष्णा सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बरसात का मौसम नजदीक है और उन्हें डर है कि बारिश में उनके जर्जर घर गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब जब तक उन्हें राहत और मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
इस विवाद ने एक बार फिर रेलवे परियोजना में हो रही लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
