अम्बिकापुर में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम, 51 हजार हितग्राहियों को मिली गृह प्रवेश की सौगात

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़), 13 मई 2025:
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अम्बिकापुर में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में भाग लिया। सरगुजा संभाग मुख्यालय के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन योजना के तहत 51 हजार हितग्राहियों को उनके पूर्ण हो चुके आवास की चाबी सौंपी गई और गृह प्रवेश भी करवाया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की दीदियों को भी सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री ने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख लखपति दीदी बनी हैं और आने वाले समय में 4 लाख दीदियों को लखपति बनाया जाएगा।

श्री चौहान ने कहा कि खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए कृषि वैज्ञानिक 29 मई से 12 जून तक गांव-गांव पहुंचेंगे और किसानों को उन्नत खेती, पशुपालन, उद्यानिकी जैसे क्षेत्रों में मार्गदर्शन देंगे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी थी। उन्होंने बताया कि आवास प्लस-प्लस सर्वे में पात्र हितग्राही 15 मई तक नाम दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *