बेमेतरा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भिभोरि नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) श्रीनिवास द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनकी लापरवाही के कारण की गई है, जिसे लेकर विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विभागीय कार्यों में रुचि न दिखाने की बार-बार शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंच रही थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
विभागीय सख्ती का असर
प्रदेश में चल रहे सुराज अभियान के तहत सरकार ने गांव से लेकर जिले तक के अधिकारियों के कामों पर अपनी नजर बनाई हुई है। जिनके खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बेमेतरा जिले में भिभोरि नगर पंचायत के CMO श्रीनिवास द्विवेदी के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें निलंबित करने का आदेश संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा जारी किया गया है।

निलंबन के दौरान श्रीनिवास द्विवेदी को दुर्ग के संयुक्त संचालनालय में ट्रांसफर कर दिया गया है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार और लापरवाही में लिप्त अधिकारियों पर लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में बुधवार को बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में भी कार्रवाई की गई, जहां अवैध शराब के मामलों में तीन सर्किल अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इसके अलावा, विभाग के छह वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
विभाग की सख्ती जारी रहेगी
राज्य सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी और भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा।
