पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने गंभीर चिंता जताई है। वेंस ने Fox News को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत इस हमले का जवाब ऐसा देगा जो क्षेत्रीय युद्ध का रूप न ले। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान से अपील की है कि वह उन आतंकियों के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करे, जो कभी-कभी उसकी जमीन से भी संचालित होते हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब वेंस और उनका परिवार चार दिन की भारत यात्रा पर थे, और उसी दौरान 22 अप्रैल को घाटी के पाहलगाम क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। यह हमला पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक बताया जा रहा है।

वेंस ने कहा, “हमारी आशा है कि भारत का जवाब ऐसा हो जो एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में न बदले। हम भारत और पाकिस्तान दोनों के संपर्क में हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “अगर पाकिस्तान इस हमले के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार है, तो हमें उम्मीद है कि वे भारत के साथ मिलकर इन आतंकियों को पकड़ने और सज़ा देने में सहयोग करेंगे।”
गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जो कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक छद्म इकाई मानी जाती है।
भारत ने इस हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को घटाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी सीमा के ज़मीनी मार्ग को तुरंत बंद करना शामिल है।
वेंस पहले भी इस हमले की निंदा कर चुके हैं और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस हमले की कड़ी निंदा हुई है और भारत को वैश्विक समर्थन मिला है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते किस दिशा में जाते हैं।
