दुर्ग, 02 मई 2025 / दुर्ग संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आज संभाग स्तरीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने की। इस उच्चस्तरीय बैठक में दुर्ग संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सहायक कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में सुशासन तिहार, राजस्व प्रकरण, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा में युक्तियुक्तकरण, सड़क सुरक्षा, ध्वनि प्रदूषण, नवीन कानूनों का क्रियान्वयन और भारत माला परियोजना जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। आयुक्त श्री राठौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों और आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। दुर्ग संभाग में अब तक 781195 में से 528951 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में पारदर्शिता बरती जाए और गर्मी के मौसम में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। न्यायालयीन मामलों में पीठासीन अधिकारी का नाम और हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से फाइनल आदेश में दर्ज करने की बात कही गई। पांच वर्ष से अधिक पुराने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर विशेष बल दिया गया।
भारत माला परियोजना के तहत भू-अर्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी मानसून सत्र के लिए वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की योजना अभी से तैयार करने को कहा गया।
संभाग आयुक्त ने जोर देते हुए कहा कि तीन नवीन कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन ऐसा हो कि नागरिकों को न्यायालय तक न जाना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को जनता से मधुर व्यवहार, कार्यालयीन अनुशासन और समय पालन के लिए भी विशेष रूप से निर्देशित किया।
यह कांफ्रेंस सुशासन की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता का परिचायक रहा, जहां न केवल योजनाओं की समीक्षा हुई, बल्कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन की स्पष्ट कार्ययोजना भी बनाई गई।
