भिलाई (छत्तीसगढ़), 1 मई:
पुरानी भिलाई स्थित सीएसईबी के ट्रांसफार्मर गोडाउन में बुधवार शाम एक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 15 से 20 पुराने ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। घटना उस वक्त हुई जब तेज आंधी और बारिश के दौरान हाई टेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया, जो ट्रांसफार्मर से निकले ऑयल के संपर्क में आकर आग का कारण बन गया।
आग की शुरुआत और फैलाव:
बारिश और आंधी के साथ मौसम ने अचानक रौद्र रूप लिया, उसी दौरान हाई वोल्टेज लाइन गिरने से ट्रांसफार्मर ऑयल में चिंगारी फैली और कुछ ही पलों में गोडाउन में भीषण आग फैल गई। आग इतनी तेज थी कि चारों तरफ धुएं के गुबार छा गए।

दमकल विभाग की तत्परता:
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश होने से आग को काबू करने में काफी मदद मिली, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।
गोडाउन में रखे थे 3,000 से अधिक ट्रांसफार्मर:
घटनास्थल पर उस समय तीन हजार से अधिक पुराने ट्रांसफार्मर रखे थे। गनीमत रही कि सिर्फ 15-20 ट्रांसफार्मर ही आग की चपेट में आए, वरना पूरा स्टोरेज राख हो सकता था।
जांच के आदेश:
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। संबंधित विभागों को आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
