रायपुर, 1 मई 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे छत्तीसगढ़ की एक अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से न केवल एक परिवार उजड़ा है, बल्कि पूरे राज्य को गहरा आघात पहुंचा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार मृतक श्री मिरानिया के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आतंकी हमले को “जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य” करार देते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि देश की सुरक्षा एजेंसियाँ शीघ्र ही सभी आतंकियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगी।
उन्होंने आगे कहा, “यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। आतंकवाद का इस प्रकार निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। राज्य सरकार इस लड़ाई में केंद्र के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।”
श्री दिनेश मिरानिया, जो अपने व्यक्तिगत कार्य से पहलगाम गए थे, दुर्भाग्यवश उस दिन हुए आतंकी हमले का शिकार बन गए। उनकी इस दर्दनाक मृत्यु ने पूरे रायपुर समेत राज्य को झकझोर कर रख दिया है।
