दुर्ग, 1 मई 2025: छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा राज्य अकादमियों में प्रवेश हेतु 29 और 30 अप्रैल 2025 को स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई, बिलासपुर में चयन ट्रायल आयोजित किया गया।
इस ट्रायल में मर्रा-पाटन स्थित खेलो इंडिया लघु केंद्र की 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। चयन ट्रायल में शामिल हुईं खिलाड़ी थीं—कु. जान्हवी, प्रियंका, दिप्ती, पूर्वी, दिव्या ठाकुर, सृष्टि गोस्वामी, योगेश्वरी, किंजल एवं पूर्वी भुवाल। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षक श्री भरत लाल ताम्रकार एवं श्री प्रदीप भुवाल ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा ने बताया कि इन बालिकाओं ने चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए उनकी प्रबल दावेदारी बन गई है। इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र हिरवानी, श्री संतोष यादव (पी.टी.आई.) और श्री ईश्वरी लाल देशमुख ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह ट्रायल न केवल खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, बल्कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के खेल प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त मंच भी साबित हुआ।
